प्रेम एक ऐसा अहसास है जो हर इंसान के लिए अनमोल है। यह उन लोगों के लिए होता है जो दूसरे इंसान को समझते हैं और उनकी ज़रूरतों को समझते हैं। प्रेम एक भावना है जो हमें जीवन के हर पल में जीने के लिए प्रेरित करती है।
हिंदी भाषा में बहुत सारे प्रेम के उद्धरण हैं जो हमें एक ऐसी शक्ति देते हैं जो हमें अपने आसपास के लोगों से और अपनी ज़िन्दगी से प्यार करने की सीख देते हैं। कुछ उदाहरण हैं:
- “जब दो लोगों के बीच प्रेम होता है, तो उन्हें एक दूसरे की आवाज सुनाई देती है।”
- “प्रेम एक चिर वर्तमान होता है, जो हमें अपने भूतकाल और भविष्य को भूलने के लिए प्रेरित करता है।”
- “जब हम प्रेम करते हैं, तो हम उस इंसान की ज़िन्दगी के एक अहम हिस्से बन जाते हैं, जो हमें दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा देता है।”
- “प्रेम उस विशेष अहसास का नाम है जो हमें एक दूसरे के साथ जीवन का सफर बहुत खुशनुमा बनाता है।”
!!बेस्ट लव कोट्स हिंदी में जो आपके दिल को छुले!!
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर!
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम!
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है!
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता!
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे!
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है!
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं!
फीलिंग लव कोट्स | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है!
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है!
आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं!
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!
फीलिंग लव कोट्स इन हिंदी
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है!
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा!
खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है!
क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है!
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा!
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई!
दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,
खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,
यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,
जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई!
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू!
Romantic फीलिंग लव कोट्स
उनकी जब मर्जी होती है,
तब वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,
उनकी मर्जी का इंतजार करते है!
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई!
दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,
खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,
यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,
जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई!
दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार!
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है!
लव कोट्स हिंदी में 2023
समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,
चाहे हो भी ये लम्हे,
क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.
दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार!
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है!
सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,
तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,
हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी!
दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद करना भी सिखाया है आपने!
कोई खत नही, कोई खबर नही,
आपको शायद रिश्ते की कदर नही,
हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ,
शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही!
सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,
तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,
हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी!
दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद करना भी सिखाया है आपने!
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर!
दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,
जगह तो दी उसने,
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,
कहीं से तो शुरुवात की उसने!
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,
हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,
सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,
जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे!
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए!
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है!
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे!
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम!
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,
रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे!
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते!
दिल का रिश्ता है हमारा,
दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,
हम साथ नही तो क्या हुआ,
जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा!
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना!
बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला!
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है!
तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है!
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो!
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे!
वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है!
एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,
वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,
की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से!
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं!
क्या अजीब सबूत माँगा
उसने मेरी मोहब्बत का,
मुझे भूल जाओ तो मानू की
तुम्हे मुझसे मोहब्बत है!
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे!
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये!
काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उनका सर हो!
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये!
कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया,
मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया,
तो उसने मुझे बताया की,
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,
की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया!
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं!
जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,
याद उन्हें दिन-रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे!
लोग कहते है,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता!
पर सच तो यह है की,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार ही नहीं करता !
दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए,
हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए,
रुठने का मज़ा तो तब आता है,
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए!
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे!
तेरे बिना जिंदगी से कोई
शिकवा, तो नहीं.
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन,
जिंदगी… नहीं!
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना!
इश्क वो नहीं जो तुझे
मेरा कर दे,
इश्क वो है जो तुझे किसी
और का ना होने दे!
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है!
जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो,
उसे सिर्फ चाहना,
प्यार मत करना.. क्योंकि,
प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन,
चाहत कभी ख़त्म नहीं होती!
क्या तुमने कभी सोचा है,
जब तुम किसी और से,
बात करते हो तो,
हमें कितनी जलन होती होगी!
आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है!
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,
शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,
कोई और नहीं कर सकता!
थाम लूँ तेरा हाथ और,
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ,
जहा तुझे देखने वाला,
मेरे सिवा कोई और ना हो!
बचपन के खिलौने सा,
कहीं छुपा लूँ तुम्हें
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं
और पा लूँ तुम्हे!
आज हर एक पल खुबसूरत है,
दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर ज़िन्दगी न मिले..!
उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है!
हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में,
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या,
वो आपको रुलाएगा!
तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी,
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी,
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे,
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी!
इश्क मे मौत से डरता कौन है,
प्यार तो हो जाता है करता कौन है,
आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,
और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है!
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी!
किसी को अपनी पसंद बनाना,
कोई बड़ी बात नहीं..
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है..!
जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे!
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे,
निगाहों मे अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हुँ,
मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे!
एक फूल कभी दो बार नही खिलता,
ये जनम बार बार नही मिलता,
जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग,
मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता!
पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है!
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
ना चाहो किसी को इतना की,
चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,
चाहो किसी को इतना की,
आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये!
ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है,
मगर अपने नसीब से डर लगता है!
बहुत खूबसूरत होती है,
एक तरफ़ा “मोहब्बत”
न शिकायत होती है,
न कोई बेवफाई!
जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है,
खुशी जिसे मिले वही रोता है,
उम्र भर साथ निभा ना सके जो,
जाने क्यों प्यार उसी से होता है!
कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते,
वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे,
वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते!
लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी,
आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे,
मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे!
सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये,
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे,
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये!
मुझे इस बात का गम नही की,
बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कही तुम ना बदल जाना!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है!
बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके,
खयालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर,
किसी और को देख के मुस्करा न सके!
न हो पायी आप से बाते,
याद आती है वो सब मुलाक़ातें,
अब गुज़रते है न दिन, न राते,
जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे…
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,
रोज़ बाते किया करो हमसे!
आसमान से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आप से प्यारा कोई नहीं!
चमन को सजाए बहुत दिन हुए,
तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए,
किसी दिन अचानक चले आओ तुम,
हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है!
क्या बात है,
बड़े चुप चाप से बैठे हो..
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो!
किसी को चाहो तो
इस अंदाज से चाहो की,
वो तुम्हे मिले या न मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ!
इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप,
हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है,
जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप!
मोहब्बत करने वाले को,
इनकार अच्छा नहीं लगता..
दुनियावालों को,
इक़रार अच्छा नहीं लगता..
जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये,
घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता!
कोई भी इंसान
उसी व्यक्ती की बाते
चुपचाप सुनता है,
जिसे खो देने का डर उसे
सबसे ज्यादा होता है!
तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है,
दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं,
क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है!
थोड़े नासमझ, थोड़े नादान
हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी,
“जान” हो तुम!
Love Quotes in Hindi
यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह किसी और से नहीं
याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल से सच्चा लगे.
मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताये मर ही जाते है,
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते है.
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ.
साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए.
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.
जब आपका सबसे करीबी
व्यक्ति आप पर गुस्सा करना
छोड़ दे तो समझ ले की,
आप उसे खो चुके है!
आखिर कैसे छोड़ दू,
तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही,
दिल में तो है!
हम चाहे तो भी भुला नही सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है,
तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते!
उदास न होना हम आपके साथ है,
नज़र से दूर पर दिल के पास है,
पलकों को बंद कर के दिल से याद करना,
हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है!
वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं,
परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं,
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़,
क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं!
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई!
जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही,
किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही,
आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास,
पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही!
एक खूबसूरत दिल,
हजारो खूबसूरत चेहरो से,
ज्यादा बेहतर होता है,
इसलिए ज़िन्दगी में ऐसे लोगो को चुने,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो!
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!