100+Attitude Shayari in Hindi | एटिट्यूड शायरियां हिंदी में

हर किसी के पास अपने अनोखे अंदाज़ का खजाना होता है, जो उसके व्यक्तित्व को बयां करता है। ऐसे में ‘Attitude Shayari in Hindi’ एक ऐसा माध्यम है, जो आपके जज़्बातों और आपके एटिट्यूड को खूबसूरत अल्फाज़ों में पिरोता है। चाहे ‘Attitude Shayari love’ हो या ‘Attitude Shayari in Hindi 2 Liner’, यह शायरी आपके आत्मविश्वास और निडरता को दर्शाने का सबसे अच्छा तरीका है। आइए, इस ब्लॉग में आपको ऐसे ही बेहतरीन एटिट्यूड शायरी से रूबरू करवाते हैं, जो आपके स्टाइल को और भी निखार देगी।

जबरदस्त एटिट्यूड शायरियां हिंदी में (Best Attitude Shayari in Hindi)

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने..!!!

सुना है दुशारों का सहारा लेकर तैरने वाले,
हमे डुबोने की सोच में हैं..!!!

करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है मगर हौसले बुलंद है..!!!

हर दौर से गुजरने का हुनर है मुझमें,
मैं, दम तोड़ के रख दूंगा बुरे हालातो का..!!!

मेरे मिजाज का कोई कसूर नहीं,
तेरे सलूक ने मेरा लहजा बदल दिया है…!

किस्मत की गुलामी में नही करता,
में तो अपनी मेहनत का नवाब हु..!!!

Attitude Shayari in Hindi

ये खामोश चेहरा कमजोर लगे,
तो कभी टकराकर देख लेना..!!!

मुझे खुद पर भरोसा है,
जो मैने सोचा है वो मैं एक दिन कर जाऊंगा…!

हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठने तक का दम रखते है..!!!

आपकी इज्जत में झुके हुए थे,
आपने तो गिरा हुआ ही समझ लिया…!!!

Attitude Shayari in Hindi

मैं अपने गुस्से से डरता हूं,
इसलिए जितना हो सके शांत रहता हु..!!!

बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊंची उड़ान का…!

शरीफों की शराफत के पीछे, एक खौफनाक जंगल है,
भूलकर भी उनकी शराफत से छेड़छाड़ मत करना..।।।

लगता है उतरना पड़ेगा महफिल में दोबारा साला,
कुछ लोग हल्के में लेने लगे है.!!!

Best Attitude Shayari in Hindi

घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत हैं संत नही.!!!

चाल सतरंज में अच्छी लगती है,
रिश्तों में नही.!!!

ये नफरत नही फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया.!!!

बदला तो जरूर लिया जायेगा,
घाव ठीक हो जाने से हादसे भूले नहीं जाते.!!!

यह बारूदो पर खड़ा किला,
आज भी अपने वजूद में वजन रखता है.!!!

वक्त जब शिकार करता है,
हर दिशा से वार करता है.!!!

कई बार बदला तुरंत नही लिया जाता,
वो, जितना पुराना होगा उतना ही खतरनाक होगा.!!!

बहोत मेहनत लगती है मुझे, अपने किरदार को बचाने में,
ज़माने को ज़माना लगेगा मुझे हराने में.!!!

खानदान से मेरे हालात नहीं मिलते,
खून मिलता है मगर ख्यालात नहीं मिलते.!!!

मैं खेल नही, पूरी कहानी खत्म
करने में ही विश्वास रखता हु.!!!

कोई भी मुझे सिर्फ एक बार नजरंदाज कर सकता है,
क्योंकि दूसरा अवसर मैं किसी को नही देता…!!!

मैं चोट भूल सकता हु पर निशान नही भूलता,
मैं सम्मान भूल सकता हूं, अपनाम नही भूलता..!!!

कहां गिर गर आप,
अरे अभी तो नज़रों में थे..!!!

मेरा समय खराब है इसलिए मोन हु
समय आने दो फिर मैं बताता हु कौन हु..!!!

मुझे नहीं पता मैं कैसे जीतूंगा,
बस मुझे ये पता है मैं हारने वाला तो हु नही..!!!

जब इंसान ही नही रहेगा,
तो उसकी गलतियों का क्या करोगे…!!!

हमने जब देखा की हम अंधों की नगरी में आ गए है,
तो हमने आईने बेचना ही बंद कर दिए..!!!

दिल समुंदर जैसा रक्खो
नदियां खुद आपसे मिलने आएंगी..!!!

तुम जलते रहो, मैं जलाता रहूंगा,
अपनी नजरो का ख्याल रखना, मैं नजर आता रहूंगा..!!!

वादा भी पक्का है, इरादा भी पक्का है,
अगर गद्दारी करोगे, तो बदला भी पक्का है..!!!


अकेले ही कहानी बदलकर रख देता है वो इंसान,
जिसका किसी ने साथ ना दिया हो..!!!

गिरवी होते तो खरीद लेते,
अब गिरे हुए की कीमत कोन लगाता है..!!

झूठे दिखावे हमे पसंद नही,
हम अपनी शान, और संस्कार से दिलों पर राज करते हैं..!!!

Attitude Shayari For Girls in Hindi

नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी..!!!

जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!

वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!

बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए..!!!

एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए,
जो कहे तुम दोनो अभी तक साथ हो..!!!

अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है.!!!

रिश्ते बेशक कम टिकते है हमारे,
क्योंकि हमे हर बात मुंह पर बोलने की आदत है..!!!

हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठाने तक का दम रखते है..!!!

जब किस्मत और हालत खराब हो,
तो बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है..!!!

चालाकी करो, मगर उसके साथ नही,
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो..!!!

सिस्टम के नीचे नही आने का,
सिस्टम को अपने नीचे रखने का…!!!

इक वफादार लड़की की निशानी है,
वो तुमसे वक्त मांगेगी, दौलत नही..!!!

ये दुनिया अगर खराब है,
तो जिम कौनसा सुधरे हुए हैं..!!!

मोहब्ब्त का भूत अब उतर चुका है,
अब एक बोलोगे तो चार सुनोगे..!!!

उम्र मत देखिए जनाब,
दम पूरा system हिलाने का रखते है..!!!

घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत है, संत नही..!!!

Attitude Shayari For Boys in Hindi

जिस जिंदगी को तुम जीना चाहते हो
वह जिंदगी हमने बर्बाद कर रखी है।

हम वह हैं जो पढ़ाई से पहले
बदमाशी सीख जाते हैं।

औकात की बात मत कर।
हम बदमाशी भी शराफत से करते हैं।

बदला जितना पुराना होता है
उतना ही खतरनाक होता है।

जब वक्त जवाब देता है
तो गवाहों की जरूरत नहीं होती।

Itihas गवाह है- कब्र हो या Khabar हो
अपने लोग ही खोदते हैं।

मेरी नफरत इतनी सस्ती नहीं
कि तुम जैसों पर जाया करूं।

पैसों में बहुत गर्मी होती है।
Sabse पहले रिश्ते Jalkar राख हो जाते हैं।

आंखें ही नीचे रखता हूं
एटीट्यूड तो आसमान से ऊपर है।

इज्जत उतनी ही देनी चाहिए
जितने लोग डिजर्व करते हैं।

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं…….इसीलिए लोग
अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…!!!

Achha हुआ पूरी Duniya मेरे खिलाफ Hai
अब बराबरी की लडाई होगी !!

फिर मुसीबतों की क्या औकात !!

मेरा Attitude Kuch इस तरह Ka Hai
खामोशी मिजाज चेहरे पर मुस्कुराहट

दिल की खामोशी पर मत जाना दोस्त
Rakh के Niche कभी-कभी Aag भी होती है।

हमारा जीने का तरीका अलग है
Ham उम्मीद पर नहीं Zid पर Jeete Hai

हम रॉयल attitude रखते हैं और
लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं !

Jara सा Hat के चलता हूँ Jamane की रिवायत से
कि जिन पे Bojh डाला हो वो कंधे Yaad रखता Hun।

सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है .!!!

रियासते तो Aati जाती Raheti हे Magar बादशाही
करना तो..आज भी लोग हमसे सीखते हे!

आशा करते हैं कि इन शानदार ‘Attitude Shayari in Hindi’ ने आपके दिल में एक नई ऊर्जा और विश्वास भर दिया होगा। जब भी आपको अपने जज़्बातों को व्यक्त करना हो या किसी को अपने अलग अंदाज़ से प्रभावित करना हो, ‘Attitude Shayari love’ और ‘Attitude Shayari in Hindi 2 Liner’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित होंगी। अपने अनोखे अंदाज़ को इन शायरी के माध्यम से दर्शाएं और दूसरों को भी अपने एटिट्यूड का दीवाना बनाएं।

इन्हें भी पढ़े;-

Love Shayari

Sad Shayari

Karma Quotes

Motivational Shayari

Leave a Comment