100+Attitude Shayari in Hindi | एटिट्यूड शायरियां हिंदी में

100+Attitude Shayari in Hindi | एटिट्यूड शायरियां हिंदी में

हर किसी के पास अपने अनोखे अंदाज़ का खजाना होता है, जो उसके व्यक्तित्व को बयां करता है। ऐसे में ‘Attitude Shayari in Hindi’ एक ऐसा माध्यम है, जो आपके जज़्बातों और आपके एटिट्यूड को खूबसूरत अल्फाज़ों में पिरोता है। चाहे ‘Attitude Shayari love’ हो या ‘Attitude Shayari in Hindi 2 Liner’, यह शायरी आपके आत्मविश्वास और निडरता को दर्शाने का सबसे अच्छा तरीका है। आइए, इस ब्लॉग में आपको ऐसे ही बेहतरीन एटिट्यूड शायरी से रूबरू करवाते हैं, जो आपके स्टाइल को और भी निखार देगी।

जबरदस्त एटिट्यूड शायरियां हिंदी में (Best Attitude Shayari in Hindi)

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने..!!!

सुना है दुशारों का सहारा लेकर तैरने वाले,
हमे डुबोने की सोच में हैं..!!!

करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है मगर हौसले बुलंद है..!!!

हर दौर से गुजरने का हुनर है मुझमें,
मैं, दम तोड़ के रख दूंगा बुरे हालातो का..!!!

मेरे मिजाज का कोई कसूर नहीं,
तेरे सलूक ने मेरा लहजा बदल दिया है…!

किस्मत की गुलामी में नही करता,
में तो अपनी मेहनत का नवाब हु..!!!

Attitude Shayari in Hindi

ये खामोश चेहरा कमजोर लगे,
तो कभी टकराकर देख लेना..!!!

मुझे खुद पर भरोसा है,
जो मैने सोचा है वो मैं एक दिन कर जाऊंगा…!

हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठने तक का दम रखते है..!!!

आपकी इज्जत में झुके हुए थे,
आपने तो गिरा हुआ ही समझ लिया…!!!

Attitude Shayari in Hindi

मैं अपने गुस्से से डरता हूं,
इसलिए जितना हो सके शांत रहता हु..!!!

बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊंची उड़ान का…!

शरीफों की शराफत के पीछे, एक खौफनाक जंगल है,
भूलकर भी उनकी शराफत से छेड़छाड़ मत करना..।।।

लगता है उतरना पड़ेगा महफिल में दोबारा साला,
कुछ लोग हल्के में लेने लगे है.!!!

Best Attitude Shayari in Hindi

घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत हैं संत नही.!!!

चाल सतरंज में अच्छी लगती है,
रिश्तों में नही.!!!

ये नफरत नही फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया.!!!

बदला तो जरूर लिया जायेगा,
घाव ठीक हो जाने से हादसे भूले नहीं जाते.!!!

यह बारूदो पर खड़ा किला,
आज भी अपने वजूद में वजन रखता है.!!!

वक्त जब शिकार करता है,
हर दिशा से वार करता है.!!!

कई बार बदला तुरंत नही लिया जाता,
वो, जितना पुराना होगा उतना ही खतरनाक होगा.!!!

बहोत मेहनत लगती है मुझे, अपने किरदार को बचाने में,
ज़माने को ज़माना लगेगा मुझे हराने में.!!!

खानदान से मेरे हालात नहीं मिलते,
खून मिलता है मगर ख्यालात नहीं मिलते.!!!

मैं खेल नही, पूरी कहानी खत्म
करने में ही विश्वास रखता हु.!!!

कोई भी मुझे सिर्फ एक बार नजरंदाज कर सकता है,
क्योंकि दूसरा अवसर मैं किसी को नही देता…!!!

मैं चोट भूल सकता हु पर निशान नही भूलता,
मैं सम्मान भूल सकता हूं, अपनाम नही भूलता..!!!

कहां गिर गर आप,
अरे अभी तो नज़रों में थे..!!!

मेरा समय खराब है इसलिए मोन हु
समय आने दो फिर मैं बताता हु कौन हु..!!!

मुझे नहीं पता मैं कैसे जीतूंगा,
बस मुझे ये पता है मैं हारने वाला तो हु नही..!!!

जब इंसान ही नही रहेगा,
तो उसकी गलतियों का क्या करोगे…!!!

हमने जब देखा की हम अंधों की नगरी में आ गए है,
तो हमने आईने बेचना ही बंद कर दिए..!!!

दिल समुंदर जैसा रक्खो
नदियां खुद आपसे मिलने आएंगी..!!!

तुम जलते रहो, मैं जलाता रहूंगा,
अपनी नजरो का ख्याल रखना, मैं नजर आता रहूंगा..!!!

वादा भी पक्का है, इरादा भी पक्का है,
अगर गद्दारी करोगे, तो बदला भी पक्का है..!!!


अकेले ही कहानी बदलकर रख देता है वो इंसान,
जिसका किसी ने साथ ना दिया हो..!!!

गिरवी होते तो खरीद लेते,
अब गिरे हुए की कीमत कोन लगाता है..!!

झूठे दिखावे हमे पसंद नही,
हम अपनी शान, और संस्कार से दिलों पर राज करते हैं..!!!

Attitude Shayari For Girls in Hindi

नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी..!!!

जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!

वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!

बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए..!!!

एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए,
जो कहे तुम दोनो अभी तक साथ हो..!!!

अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है.!!!

रिश्ते बेशक कम टिकते है हमारे,
क्योंकि हमे हर बात मुंह पर बोलने की आदत है..!!!

हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठाने तक का दम रखते है..!!!

जब किस्मत और हालत खराब हो,
तो बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है..!!!

चालाकी करो, मगर उसके साथ नही,
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो..!!!

सिस्टम के नीचे नही आने का,
सिस्टम को अपने नीचे रखने का…!!!

इक वफादार लड़की की निशानी है,
वो तुमसे वक्त मांगेगी, दौलत नही..!!!

ये दुनिया अगर खराब है,
तो जिम कौनसा सुधरे हुए हैं..!!!

मोहब्ब्त का भूत अब उतर चुका है,
अब एक बोलोगे तो चार सुनोगे..!!!

उम्र मत देखिए जनाब,
दम पूरा system हिलाने का रखते है..!!!

घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत है, संत नही..!!!

Attitude Shayari For Boys in Hindi

जिस जिंदगी को तुम जीना चाहते हो
वह जिंदगी हमने बर्बाद कर रखी है।

हम वह हैं जो पढ़ाई से पहले
बदमाशी सीख जाते हैं।

औकात की बात मत कर।
हम बदमाशी भी शराफत से करते हैं।

बदला जितना पुराना होता है
उतना ही खतरनाक होता है।

जब वक्त जवाब देता है
तो गवाहों की जरूरत नहीं होती।

Itihas गवाह है- कब्र हो या Khabar हो
अपने लोग ही खोदते हैं।

मेरी नफरत इतनी सस्ती नहीं
कि तुम जैसों पर जाया करूं।

पैसों में बहुत गर्मी होती है।
Sabse पहले रिश्ते Jalkar राख हो जाते हैं।

आंखें ही नीचे रखता हूं
एटीट्यूड तो आसमान से ऊपर है।

इज्जत उतनी ही देनी चाहिए
जितने लोग डिजर्व करते हैं।

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं…….इसीलिए लोग
अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…!!!

Achha हुआ पूरी Duniya मेरे खिलाफ Hai
अब बराबरी की लडाई होगी !!

फिर मुसीबतों की क्या औकात !!

मेरा Attitude Kuch इस तरह Ka Hai
खामोशी मिजाज चेहरे पर मुस्कुराहट

दिल की खामोशी पर मत जाना दोस्त
Rakh के Niche कभी-कभी Aag भी होती है।

हमारा जीने का तरीका अलग है
Ham उम्मीद पर नहीं Zid पर Jeete Hai

हम रॉयल attitude रखते हैं और
लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं !

Jara सा Hat के चलता हूँ Jamane की रिवायत से
कि जिन पे Bojh डाला हो वो कंधे Yaad रखता Hun।

सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है .!!!

रियासते तो Aati जाती Raheti हे Magar बादशाही
करना तो..आज भी लोग हमसे सीखते हे!

आशा करते हैं कि इन शानदार ‘Attitude Shayari in Hindi’ ने आपके दिल में एक नई ऊर्जा और विश्वास भर दिया होगा। जब भी आपको अपने जज़्बातों को व्यक्त करना हो या किसी को अपने अलग अंदाज़ से प्रभावित करना हो, ‘Attitude Shayari love’ और ‘Attitude Shayari in Hindi 2 Liner’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित होंगी। अपने अनोखे अंदाज़ को इन शायरी के माध्यम से दर्शाएं और दूसरों को भी अपने एटिट्यूड का दीवाना बनाएं।

इन्हें भी पढ़े;-

Love Shayari

Sad Shayari

Karma Quotes

Motivational Shayari

50+Feeling Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

50+Feeling Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

ज़िन्दगी में हर किसी के पास ऐसे लम्हें आते हैं जब मन उदास और अकेला महसूस करता है। ऐसे समय में, अपने दर्द और भावनाओं को शब्दों में बयां करना थोड़ा सुकून दे सकता है। इस ब्लॉग में हम आपके लिए “50+ Sad Status in Hindi” लेकर आए हैं, जो आपके दिल की गहराई में छुपी उदासी को बयां करेंगे। ये “Feeling Sad Status” न केवल आपकी भावनाओं को व्यक्त करेंगे, बल्कि आपकी तन्हाई में भी आपका साथ देंगे। अगर आपकी ज़िन्दगी में भी कोई ऐसा दौर चल रहा है, जहाँ आप दुखी महसूस कर रहे हैं, तो ये “Sad Life in Hindi” स्टेटस आपके लिए मददगार साबित होंगे।

दुख और उदासी शायरी का महत्व (Relevance of Sad Status in Hindi)

दुख और उदासी ज़िन्दगी का ऐसा पहलू है जिसे हर कोई महसूस करता है। सोशल मीडिया पर “Sad Status” उन भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका बन गया है, जिन्हें हम अक्सर शब्दों में बयां नहीं कर पाते। जब दिल भारी होता है, तो ये स्टेटस हमारे दर्द को साझा कर कुछ राहत देते हैं। इसके अलावा, ऐसे स्टेटस लोगों को यह अहसास दिलाते हैं कि वे अकेले नहीं हैं; उनके जैसे कई और लोग भी हैं जो उन्हीं हालातों से गुज़र रहे हैं। इस तरह, ये स्टेटस एक सशक्त माध्यम बन जाते हैं जिससे हम अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं और दूसरों से जुड़ सकते हैं।

सैड स्टेटस शायरियां हिंदी में

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!

एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर,

एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!!

मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है..!!!

जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है,
फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है,
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है..!!!

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए.!!!

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!

ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो..!!!

बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है.!!!

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!

शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!

सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है.!!!

जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!

सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!

अगर आसुओं की कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता.!!!

तुम तो डरते थे मुझे खोने से,
फिर तुम्हारा ये डर किसने दूर किया..!!!

आप बुलाए हम ना आए ऐसे तो हालत नही, और तो कोई ब
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं…!!!

किस्मत की लकीरों पर ऐतबार करना छोड़ दिया,
जब इंसान बदल सकते हैं तो किस्मत क्यों नहीं..!!!

कुछ पल का साथ देकर तुमने,
पल पल के लिए बेचैन कर दिया..!!!

सहमी हुई थी झोपड़ी बारिश के खौफ से,
मेहलो की आरजू थी के बारिश जरा जम के बरसे..!!!

धोका ऐसे ही नही मिलता,
भला करना पड़ता है लोगो का..!!!

रखना था फासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,
फिर तुम भी ना हासिल हुए और खुद को भी गवा बैठे..!!!


जहां में डूबा था मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास मुझे तू दोबारा चाहिए..!!!

वो भी जिंदा है मैं भी जिंदा हु,
कत्ल सिर्फ इश्क का हुआ है..!!

बस इसलिए हम कुछ नहीं कहते तुमसे,
तुम समांझोगे नही और हम रो देंगे..!!!

खाली जेब लेकर निकलो कभी बाजार में,
जनाब वहम दूर हो जाएगा इज्जत कमाने का..!!!

सकारात्मकgggggg शायरी हिंदी में – Motivational Shayari in Hindi 

दिल कहता है मैसेज कर दू उसे,
दिमाग कहता है हर बार जलील होना ठीक नहीं..!!!

मुझपर बहुत जिम्मेदारियां थी मेरे घर की,
माफ करना मैं तेरे इश्क में मर नहीं सकता..!!!

यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं की,
खैरियत पूछने वाला आपकी खैरियत भी चाहता हो..!!!

माना दूरियां कुछ बढ़ सी गई है,
मगर तेरे हिस्से का वक्त हम आज भी तनहा गुजरते हैं..!!!

सबर मेरा कोई क्या ही आजमाएगा,
मैंने हंस के छोड़ा है उसे जो मुझे सबसे प्यारा था..!!!

जो प्रेमी पूजते है अपनी प्रेमिका इष्ट की तरह,
तय है उनका हवन की तरह जलना..!!!

ज़िंदगी ना कर जिद उनसे बात करने की,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से बात करेंगे..!!

मैने अपनी परछाई से पूछा तुम मेरे साथ क्यों चलती हो,
परछाई ने मुस्कुरा कर बोला अरे पागल मेरे सिवा तेरा है ही कौन..!!

बड़ी अजीब होती है ये यादें,
कभी हसा देती है, कभी रुला देती है..!!!

वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हु मै,
उसे क्या पता ओढ़ कर चादर रो रहा हु में..!!!

अरे इतनी नफरत है उसे मुझसे की मैं मर भी जाऊं,
तो उसे कोई फर्क नही पड़ेगा..!!

कितना अजीब है लोगों का अंदाज-ऐ-मोहब्बत,
रोज एक नया जख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना..!!!

तुम्हारी नियत ही नहीं थी रिश्ता निभाने की,
मैंने तो तुम्हारे सामने सर झुका कर भी देखा था..!!!

ज़िंदगी ने एक बात तो सीखा दी
की हम हमेशा किसी के लिए खास नही रह सकते..!!!

उदासी और दर्द हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा हैं, जिन्हें कभी न कभी हर कोई महसूस करता है। इस ब्लॉग में दिए गए “Feeling Sad Status” आपके दिल की बातों को बेहतर तरीके से बयां करने में मदद करेंगे। चाहे आप किसी गहरे दुख से गुज़र रहे हों या ज़िन्दगी में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हों, ये “Sad Life in Hindi” स्टेटस आपके इमोशंस को शब्दों में ढालने का बेहतरीन तरीका हैं। उम्मीद है कि ये स्टेटस आपको कुछ हद तक सुकून और हिम्मत देंगे, और आपके जज़्बातों को लोगों तक पहुँचाने में मदद करेंगे।

इन्हें भी पढ़े;-

Love Shayari

Sad Shayari

Karma Quotes

Motivational Shayari

50+ Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

50+ Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

मोटिवेशनल शायरी

जीवन में हर व्यक्ति को किसी न किसी मोड़ पर प्रेरणा की जरूरत होती है। चाहे करियर में आगे बढ़ने की बात हो या व्यक्तिगत संघर्षों का सामना करना, एक छोटी सी प्रेरणा कई बार हमारी जिंदगी बदल सकती है। इसी प्रेरणा को शब्दों में पिरोने का एक खास तरीका है ‘मोटिवेशनल शायरी।‘ यह शायरी न केवल दिल को छू जाती है, बल्कि हमें अंदर से मजबूत भी बनाती है। इस ब्लॉग में, हम आपके लिए चुनिंदा मोटिवेशनल शायरियों का संग्रह लेकर आए हैं, जो न केवल आपके दिल को छुएंगी, बल्कि आपके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार भी करेंगी।

मोटिवेशनल शायरी का महत्व (Relevance of Motivational Shayari)

मोटिवेशनल शायरी शब्दों की वह शक्ति है, जो हमें कठिनाइयों का सामना करने और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है। जब हम निराश होते हैं, तो एक अच्छी शायरी हमें फिर से उठ खड़े होने की ताकत देती है। चाहे छात्रों के लिए हो या प्रोफेशनल्स के लिए, ये शायरियां हर व्यक्ति को अपने सपनों को हासिल करने की प्रेरणा देती हैं।

जिंदगी बदलने वाली शायरियां

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,
मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,
उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा
नाम उन्हीं का ऊंचा होता है
जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते हैं..!!

रीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,
मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,
उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा
नाम उन्हीं का ऊंचा होता है
जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते हैं..!!

खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा ..
अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी ,
अभी पूरा आसमान बाकी है.!!

खुद से बन रहे हैं इसलिए समय लग रहा है
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली..!!!

यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है..!!!

पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पे नज़र रख,
किनारा मिले ना मिले ठहरने का हुनर रख..!!!

मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना बाप की दी हुई दौलत उडाता है..!!!

मुश्किलें और बढ़ा दीजिए मेरी, मैं आगे बढ़ता रहूंगा,
मुझे हार की परवाह नहीं मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा..!!!

नौकरी करना भी आसान नहीं है दोस्त,
घर आने से ज्यादा, घर चलाना जरूरी हो जाता है..!!!

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है..!!!

खुद को इतना परफेक्ट बना लो की,
जिसने भी आपको ठुकराया है
वो आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए..!!!

हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कौसीस बार बार करता है..!!!

शाखे रही तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे..!!!

मंजिल उन्हे नही मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते है,
बल्कि मंजिल उन्हे मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते है.!!!

हार तब होती है जब मान लिया जाता है,
जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है…!!!

जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाएं,
तराजू सिर्फ वजन बताती है, Quality नहीं..!!!

जबतक सहन हो सहन करो,
जब सहन ना हो,
तो जवाब ना दो,
उस इंसान को त्याग ही दो..!!!

प्रेम हो या भोजन,
अगर किसी को ज्यादा दे दिया जाए,
तो वह अधूरा ही छोड़कर चला जाता है..!!


दुसरो से किसी भी तरह की उम्मीद करना व्यर्थ है..!!!

सफलता के लिए किसी भी खास समय का इंतजार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो..!!!

जहां आप कुछ नही कर सकते,
वहां एक चीज जरूर करिए,
कोशिश ..!!!

दुनिया में सबसे खुश वो लोग रहते है,
जो ये जान चुके है की

बेवजह दिखावे की कोशिश मत कीजिए,
जब परफेक्ट हो जाओगे, खुद दिखाई देने लगोगे.!!!

दुख में कोई किसी का साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो..!!!

पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त..!!!

हमेशा अपने मन की किताब ऐसे इंसान के सामने खोलना,
जो पढ़ने के बाद समझ सके..!!!

तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं,
तुम्हारे बुरे वक्त का होता है..!!

सकारात्मक शायरी हिंदी में – Motivational Shayari in Hindi 

वक्त बता सकता है आपके पास कितनी दौलत है,
लेकिन दौलत नहीं बता सकती आपके पास कितना वक्त है..!!!

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उसे काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर पाओगे..!!!

इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देता है,
लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं..!!!

सब कुछ दाव पर लगा है रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते..!!!

खुद को स्पेशल समझे,
क्योंकि भगवान कुछ भी फालतू में नहीं बनाते..!!!

कोशिश ऐसी करो कि हारते हारते,
कब जीत जाओ पता ही ना चले..!!!

सब्र करो जिसके तुम काबिल हो,
जिंदगी तुम्हें सब कुछ देगी..!!!

समय का समाधान बाद में करना,
पहले समय देने वालों का समाधान करो..!!

रिश्तो की भी अपनी उम्र होती है,
कुछ मरने तक चलते हैं,
कुछ जीते जी मर जाते हैं..!!!

मेरा लक्ष्य मेरी किस्मत पर निर्भर करता है,
पर मेरा रास्ता मेरी हिम्मत पर निर्भर करता है..!!!

आपके पास जो है उसी की कद्र करना सीखिए,
क्योंकि बहुत लोग उसके लिए तरसते हैं..!!!

दो हमसफर का साथ कभी मत छोड़ना,
एक सबर दूसरा इम्तिहान..!!!

गुरु नहीं यकीन है,
खुद को पूरी तरह बदल लेंगे..!!!

जीवन की राह में कभी-कभी चुनौतियां हमें पीछे खींचने की कोशिश करती हैं, लेकिन एक सकारात्मक सोच और सही प्रेरणा से हम अपने हर सपने को साकार कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह मोटिवेशनल शायरी का संग्रह आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। अगर ये शायरियां आपको पसंद आईं, तो इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर साझा करें। सकारात्मकता फैलाना ही सबसे बड़ा दान है। इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद, और हम आशा करते हैं कि आपकी जिंदगी में ये शायरियां नई उम्मीद का दीप जलाएंगी।

इन्हें भी पढ़े;-

Love Shayari

Sad Shayari

Karma Quotes

Top120+ Love Shayari in Hindi | हिंदी में लव शायरी

120+ Love Shayari in Hindi

प्यार के एहसास को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है शायरी। जब शब्द कम पड़ जाएं और दिल की बातों को किसी खास तक पहुँचाना हो, तो लव शायरी आपके दिल की गहराई को बखूबी पेश करती है। चाहे वो 2 लाइन लव शायरी हो या दिल छू लेने वाली heart touching love shayari, ये खास लफ़्ज़ आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना देते हैं। इस ब्लॉग में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन best love shayari in hindi, जिन्हें आप अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही, अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खास शायरी ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको मिलेंगी दिल को छू जाने वाली love shayari for gf in hindi

2 Liner Love Shayari in Hindi (लव शायरी हिंदी में)

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!

उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे…!!!

मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!

तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!!!

अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी…!!!

वो मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो…!!!

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही…!!!

Love Shayari in Hindi | हिंदी में लव शायरी

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है…!

हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!

प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश…!!!

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं…!

ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत…!!!

आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरे झुका ली…!!!

कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया…!!!

चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है…!!!

Love Shayari in Hindi | हिंदी में लव शायरी

ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो ये है की तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है…!

उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है…!

हर किसी के लिए नही तरशते हम,
एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है…!

लोग कहते है लड़के साथ नही देते,
मेरे साथ मिलकर लोगो को गलत साबित कर पाओगे क्या….!

कुछ खास तो नही किया मैने तुम्हारे लिए,
हां प्यार बहुत करते हैं तुमसे…!

उनका कोई जवाब ना आए तो क्या करे,
दिल बार बार उनको ही चाहे तो क्या करें…!

काश कोई मिले इस तराह के फिर जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे के फिर खफा ना हो..!!!

मैने तो यूं ही राख में फेरी थी उंगलियां,
देखा जो गोर से तेरी तस्वीर बन गई…!!!

टाइम लगेगा तो भी चलेगा,
लेकिन Wait तो हम आपका ही करेंगे…!!!

एक शख्स मेरे दिल की जिद है,
ना उस जैसा कोई चाहिए,
ना उसके सिवा कोई चाहिए,
बस वही चाहिए…!!!

तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कता…!

तुम अंदर तक बसे हो मेरे,
तुम्हे भूलने के लिए मुझे मौत का सहारा लेना पड़ेगा…!

तेरे सिवा किसी और के कैसे हो सकते है,
तुम खुद ही सोचो तुम्हारे जैसा कोई है क्या…!

ख्याल रक्खा करो अपना,
मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई नहीं है…!

कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने,
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता…!

मैं चाहूं तो देख लू तेरे अलावा भी कोई,
पर आंखे वफादार, ये दगा नही करती…!

तेरी पल पल की खबर मिलती है,
एक परिंदे से दोस्ती है मेरी…!

तुम आखिरी हसरत हो,
तुम्हारे बाद, प्यार, जिस्म, सुकून, नींद, दौलत, कुछ भी नही चाहिए…!

हर हाल में हसने का हुनर पास था जिनके,
वो रोने लगे है, तो कोई बात तो होगी…!

तेरे दीदार की खातिर आते हैं तेरी गलियों में,
वरना आवारगी के लिए तो पूरा शहर पड़ा है…!

मेरी मोहब्बत को तुम क्या आजमाओगे,
मेरी जान से ज्यादा तुम क्या मांग पाओगे,

मेरी मोहब्बत सितारों जैसी है,
क्या तुम सितारों को गिन पाओगे…!

ये सारी दुनिया चाहे लाख खूबसूरत हो,
तू साथ नहीं तो हर मंजर अधूरा है…!

अगली बार जब कोई कहेगा मोहब्बत है तुमसे,
बस यही पूछूंगा कब तक रहेगी…!

चाहे वह कितनी भी तकलीफ दे फिर भी,
सुकून उसी के पास मिलता है…!

कभी सुबह को याद आते हो
कभी शाम को याद आते हो

कभी तो इतना याद आते हो
कि आईना हम देखते हैं और नजर तुम आते हो.!!!

तेरे होते हुए भी गिरते हैं मेरे आंसू,
तू सोच तेरे बाद मेरा हाल क्या होगा…!!!

पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है,
उसे देर हो रही थी, फिरभी उसने हाथ पकड़ रक्खा था…!

अच्छा लगता है तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होके भी तेरी बाहों में सो जाना…!

2 Liner Love Shayari in Hindi (लव शायरी हिंदी में)

बात खत्म होगी कब्र की मिट्टी पर,
हम तुम्हे जिंदा भूल नहीं सकते…!

तुम मेरे सब्र का अंदाजा नहीं लगा सकते,
मैने उसे हस कर खो दिया जिसे रो कर मांगा था…!

नही है हौसला मुझमें तुम्हे खोने का सुनलो,
ये दुनियां मुझे खो देगी, अगर तुम मुझसे खो गए…!

Heart Touching Love Shayari in Hindi (दिल को छू लेने वाली लव शायरी हिंदी में)

तुम चाहो तो लेलो मेरी रूह की तलाशी,
यकीन मानो कुछ नही बचा,
मुझमें तुम्हारी मोहब्बत के सिवा…!

करोगे एक दिन हमसे मिलने की आरजू मगर,
पाओगे हमको बस कभी ख्यालों में कभी सावलो में…!

मैने उससे पूछा जान कैसे निकलती है,
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया…!

2 Liner Love Shayari in Hindi (लव शायरी हिंदी में)

उसे मेरी इबादतों पर भी यकीन नही है,
जिसकी खुशियां मैं रब से रो रोकर मांगता हु…!

तेरे बिना कैसे जिंदगी की कहानी लिखूं,
तुझे इश्क लिखूं वफा, लिखूं या फिर अपनी जिंदगानी लिखूं…!

बांध लू हाथ में या सीने से लगा लूं तुमको,
दिल में आता है के ताबीज बना कर रूह में बसा लूं तुमको…!

मुस्कुराहट पर शुरू और रुलाने पर खत्म,
इसी सजा को लोग प्यार कहते है…!

इश्क की नगरी में माफी नहीं किसी को,
इश्क उम्र नही देखता बस उजाड़ देता है…!

2 Liner Love Shayari in Hindi (लव शायरी हिंदी में)

मैं उसकी मर्जी के आगे कभी नहीं गया,
वो एक शख्स जान से प्यारा है मुझे…!

तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
दिन, बदलेंगे, साल बदलेंगे,
लेकिन ये दिल–ए–हाल नही बदलेगा…!

इंतजार, इजहार, इबादत, सब किया मैने,
तुमसे क्या बताऊं कितना इश्क किया मैने…!

हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोड़ी है,
मिलके तुमको छोड़ दें मजाक थोड़ी है,

Heart Touching Love Shayari in Hindi

अगर होती मोहब्बत तुमसे एक हद तक तो छोड़ देते,
पर हमारी मोहब्बत का हिसाब थोड़ी है…!

मुझे मोहब्बत का पता तब चला,
जब तुम्हे खोने के डर से मेरी आंख में आसू था…!

कदमों में तख्त-ओ-ताज भी रक्खे गए मगर,
हम से तुम्हारी याद का सौदा ना हो सका…!

आज भी देखता हु तस्वीर उसकी,
आज भी उससे अच्छा कोई नही लगता…!

नही बस्ती किसी और की सूरत अब इन आंखों में,
काश की हमने तुझे इतनी गौर से ना देखा होता…!

ना रोने की सजा है ना रुलाने की सजा है,
ये दर्द बस किसी को चाहने की सजा है…!

बिछड़ा इस कदर के रुत ही बदल गई,
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया…!

लोग कहते है, दर्द है मेरे दिल में,
और हम मुस्कुराते मुस्कुराते थक गए…!

मुझे पता है वो याद तो करती होगी मुझे,
इतनी जल्दी मेहबूब को भुलाया नही जाता…!

उसको पाने की ज़िद मत कर ए दिल,
वो तो रोज नया बहाना ढूंढता है तुझ छोड़ के जाने का….!

चलो माना की हमे प्यार का इजहार करना नही आता,
जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो तुम भी नही..!

मुझको मारा है हर एक दर्द-ओ-दवा से पहले,
दी सजा इश्क़ ने है जूर्म-ओ-खाता से पहले…!

मर तो जाना ही है एक दिन,
तुम मिल जाओ तो थोड़ा और जी लेंगे…!

एक ही थी प्यार से बात करने वाली,
अब वो भी नजर अंदाज करने लगी…!

बहुत देर करदी तुमने मेरे दिल की धड़कन महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया जिसपर कभी हुकूमत तुम्हारी थी…!

मसला तो सुकून का है,
जिंदगी तो हर कोई काट रहा है…!

जिस इंसान के साथ सुकून मिलता है,
उसके साथ वक्त बहुत कम मिलता है…!

दुनिया को हकीकत मेरी पता कुछ भी नही,
इल्जाम हजारों है खाता, कुछ भी नही,

मेरे दिल में क्या है पढ़ ना सकोगे,
सारे पन्ने भरे है और लिखा कुछ भी नही…!

हर बात में तेरा जिक्र है हर फिजा में तेरा प्यार है,
एक तरफ ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है…!

हम गमों को छापने का कारोबार करते है,
कसूर बस इतना है की हम गम देने वाले से ही प्यार करते है…!

तुम्हारा होना ही मेरे लिए सबसे खूबसूरत एहसास है,
तुम पास होते हो तो ऐसा लगता है की सारी दुनिया मेरे पास है…!

जिस पर सब विषयों को संभालने की जिम्मेदारी,
होती है वह काफी अक्सर रफ बन जाती है…!

तेरी बातों में जिक्र उसका मेरी बातों में जिक्र तेरा,
अजब इश्क है जानम ना तू मेरा ना वो तेरा…!

कोन कहता है रात गई बात गई,
यहां तो रात होते ही सारी बाते याद आती है…!

वक्त कम मिला था साथ निभाने के लिए,
एक बार फिर जन्म लेंगे, अधूरा इश्क पूरा करने के लिए…!

मत चाहो किसी को इतना की बाद में रोना पड़े,
ये दुनिया चाहत से नही जरूरत से प्यार करती है…!

लगाकर काटे ये ना सोच गुलाब आयेंगे,
सवाल जैसे होंगे वैसे ही जवाब आयेंगे…!

मैं अब जीत भी जाऊं तो दिल खुश नहीं होता,
मैने जिस शख्स को हारा वो कीमती बहुत था…!

वो कहते है सोच लेना था इश्क करने से पहले,
अब हम उन्हे कैसे बताएं सोचकर साजिशे की जाती है इश्क नहीं…!

आ लिख दू कुछ तेरे बारे में,
मुझे पता है की तू रोज ढूंढती है खुद को मेरे अल्फाजों में…!

तुम्हारे पैरों की खाक उठाकर सुरमा लगाऊं,
तो मानोगे मोहब्बत है…!

चाह कर भी नही पूछ सकता उनका हाल,
डर है की वो ये ना कह दे ये हक तुम्हे किसने दिया…!

इश्क तो आता है मुझे, अगर करू तो कमाल करदू,
अगर वो बनके मिले मेहरम तो इश्क बेमिसाल करदू…!

मैं नहीं चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!

प्रेम में बराबरी सिर्फ प्रेम ही होना चाहिए,
ना की उसमे रंग, रूप, और ओहदे की बात आए…!

जुबान कड़वी सही मगर दिल साफ रखता हु,
कौन कहा कब बदल गया सब हिसाब रखता हु…!

मौत और मोहब्बत दोनो की पसंद कितनी अजीब है,
एक को दिल चाहिए, दूसरे को धड़कन…!

मोहब्बत तो दिल से को थी मैने, पर दिमाग उसने लगा दिया,
बेवफा वो खुद थे और इज्जाम मुझपार लगा दिया…!

किराए पर जिस्म मिलता है जनाब,
रूह खरीदने के लिए दिल बेचना पड़ता है…!

खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस्से वफा करते…!

ये लाली, ये काजल, और ये जुल्फे खुली खुली,
अरे ऐसे ही जान मांग लेते इतने इंतजाम की क्या जरूरत थी…!

सारे ख्वाब कांच की तरह बिखरे मिलेंगे,
मोहब्बत करने वालों के चेहरे उतरे मिलेंगे…!

हंसकर कबूल क्या कर ली सजाएं मैंने,
अपने दस्तूर ही बना दिया हर इल्जाम मुझ पर लगाने का…!

तेरे होठ, तेरी जुल्फे, तेरे गाल, तेरे हाथ,
ये सब बाद की बाते है तेरी आंखे बहुत प्यारी है…!

मोहब्बत में फुर्सत नहीं मिली वरना,
करके बताते नफरत किसे कहते…!

हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ,
जब पैसे जमा किए पसंद का खिलौना ही बिक गया.!!!

इश्क हो रहा है तुमसे क्या किया जाए,
अब रोक खुदको या होने दिया जाए…!

कैसे ना मर मिटू उसपर यारो,
पगली रूठ कर भी कहती है संभाल कर जाना…!

Love Shayari in Hindi for Girlfriend


चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ

नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं
मुझे किसी और का इंतजार नहीं
यह तो वजूद है मेरा की खामोश हूं
पर तुम यह ना समझना मुझे तुमसे प्यार नहीं

पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं

इश्क में हम कुछ
इस तरह मशरूफ हैं
उन्हें हम से फुर्सत नहीं
हमें उनसे फुर्सत नहीं

दुनिया से अकड़ कर चलने वाले
जब पैरों की पायल बांधने लग जाए
तो समझ लेना इश्क़ का रोगी है

कौन कहता है इश्क
एक बार होता है
जितनी बार देखता हूं तुम्हें
हर बार होता है

पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं

इश्क में हम कुछ
इस तरह मशरूफ हैं
उन्हें हम से फुर्सत नहीं
हमें उनसे फुर्सत नहीं

इजहार तो हम रोज ख्यालों में करते हैं
पर सामने जब तुम आते हो
लबों पर शब्द नहीं बवाल आता है

जी करता है कि आज
दिल के सारे राज ही खोल दु
सुहाने आज इस मौसम मे तुझे
I Love You बोल ही दु

हर पल दिल में तेरा ख्याल रहता है
हर पल दिल में उठता एक सवाल रहता है
आओगे कब तुम मिलने हमें
इस दिल को सुकून तुमसे रहता है

इश्क में कोई उसूल होता है
यार जैसा भी हो कबूल होता है

रब से क्या मांगू तेरे वास्ते
सारी खुशियां बिछे तेरे रास्ते
हर दुआ कबूल हो तुम्हारी
सजदा तेरा करे खुदा के फरिश्ते

उस चांद को बहुत गुरूर है
समझता है अपने पास नूर है
अब कैसे मैं उसे समझाऊं
मेरे पास भी कोहिनूर है

तुम याद नहीं करते,
हम भूल नहीं सकते।
प्यार कितना है तुमसे,
यह हम बता नहीं सकते।

जब जब मोहब्बत का जिक्र हुआ
मांगी हमने यही दुआ
खुश रहे यार हमारा
और सलामत रहे प्यार हमारा

तुम्हारा ख्याल मुझे अकेला होने नहीं देता,
सपनों में आओगी तुम इसलिए मुझे सोने नहीं देता।

प्यार जितना खूबसूरत हैं उससे खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी हैं तो मेरी जिंदगी आप हो।

तुम मुझे बहुत पसंद हो! बस,
वजह मत पूछना क्यों हो।

तुम मुझे मिले तो इस कदर मिले,
जब भी मिले तब दिल को सुकून मिले।

शायरी के इन हसीन लफ़्ज़ों में प्यार की जो मिठास और गहराई छिपी है, वह दिल के हर कोने को छू लेती है। उम्मीद है कि आपको यह लव शायरी इन हिंदी पसंद आई होगी। अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोना एक कला है, और ये heart touching love shayari in hindi आपके इस सफर में साथ देंगी। अगर आपको ये शायरी अच्छी लगी, तो इन्हें अपने खास दोस्तों और पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें। आपकी मोहब्बत को और भी खास बनाने के लिए यहां पर दी गई 2 line love shayari in hindi और best love shayari in hindi को भी ट्राई करें।

और पढ़ें:-

बेस्ट सैड शायरी इन हिंदी: दिल को छू लेने वाली दर्द भरी शायरी

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi(शुभ विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ)

बेस्ट सैड शायरी इन हिंदी: दिल को छू लेने वाली दर्द भरी शायरी

बेस्ट सैड शायरी इन हिंदी | Sadshayari in hindi

यदि आप दिल के गहरे दर्द को शब्दों में बयां करने की कोशिश कर रहे हैं, तो “सैड शायरी इन हिंदी” आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस ब्लॉग में, हमने 100+ बेहतरीन और दिल छूने वाली “सैड शायरी” को संजोया है जो आपके भावनाओं को सही शब्दों में व्यक्त करने में मदद करेगी। चाहे आप किसी के चले जाने का दर्द महसूस कर रहे हों या अपने दिल की गहराइयों को व्यक्त करना चाहें, हमारी “sad status in hindi” और शायरी आपके दिल की आवाज़ बन सकती है। इन शायरी को पढ़ें और अपनी भावनाओं को साझा करें।

Sad Shayari in Hindi with Image (हिंदी में सैड शायरी)

तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं…!

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें…!

तुमपर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है, हमे दोनो का इंतजार है…!

खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में…!

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी…!

राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए…!

घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं…!

Sad Shayari in Hindi

मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हु,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया…!

किस्मत कुछ ऐसी थी के चैन से जीने की हिम्मत ना हुई,
जिसको चाहा वो मिला नही, जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई…!

मुझे इसलिए बनाया उस भगवान ने,
क्योंकि वो देखना चाहते थे, इंसान किस हद तक दर्द सह सकता है…!

लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो…!

चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते…!

करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो…!

कोशिश तो बहुत करता हु खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू…!

उठाकर फूल की पत्ती नजाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा हम दिल का ऐसा हाल करते हैं…!

Sad Shayari in Hindi

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है…!

बोहत मुस्कील से करता हु तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता है…!

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
जख्म का निशा नही है और दर्द का इलाज नहीं…!

हमारे ऐब तो उजागर है साहब,
फिक्र वो करे जिनके गुनाह परदे में हैं…!

भूलना इतना आसन होता,
तो उसे कबका भुला दिया होता…!

किस्मत से अपनी सबको सिखायत क्यों है,
जो मिल नही सकता उससे मोहब्बत क्यों है…!

ना जवाब दे ना सवाल कर,
मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर,
तुझे क्या मिलेगा तू ही बता, मुझे उलझनों में डालकर…!

अजीब जुर्म करती हैं तेरी यादें,
सोचू तो बिखर जाऊं, ना सोचूं तो किधर जाऊं…!

Sad Shayari in Hindi

खुदा बदल ना सका आदमी को आज भी,
और आदमी में सैकड़ों खुदा बदले…!

किसी को तो रास आयेंगे हम भी,
कोई तो होगा जिसे सादगी पसंद होगी…!

बिछड़ा वो इस कदर के रुत ही बदल गई,
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया…!

इश्क ने देखो कैसी तबाही मचा रक्खी है,
आधी दुनियां पागल, आधी शायर बना रक्खी है…!

अदा कातिल, निगाह कातिल, जुबां कातिल बयां कातिल,
बता कातिल, कहा जाऊं, जहा जाऊं वहां कातिल…!

अब तो ख्वाबों में आना छोड़ दो अब कहां हम साथ हैं,
तुम्हारे साथ भी बर्बाद थे तुम्हारे बाद भी बर्बाद हैं…!

मेरे अल्फाज सूली तक ले जाते है,
मेरी शायरी ना चुराना मारे जाओगे…!

Best Sad Shayari in Hindi

कितना मुस्किल है ये जिंदगी का सफर,
खुदा ने जीना मुस्कील किया और लोगो ने मरना…!

ये जिंदगी भी ना आईने की तरह है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब तुम…!

बदला बदला सा है मिजाज क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे है, या किसी और से मुलाकात हो गई…!

चांद की कीमत वो क्या जाने,
जो सूरज ढलते ही सो गए…!

एक मशला है उसे भुलाने में,
उसके बदले में किसको याद करू…!

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगो को दिक्कत है,
कहते है यूं तो ये शख्स, तजुर्बे से आगे निकल जायेगा…!

मत पूछ मेरे जागने की वजह ए चांद,
कोई तेरा ही हमशक्ल है जो सोने नहीं देता…!

अब इससे बढ़कर बदनसीबी क्या होगी,
जब पिंजरे से प्यार हुआ, तो रिहाई का वक्त आ पोहोंचा…!

बेलिबास आये थे इस दुनिया में ग़ालिब,
सिर्फ एक क़फ़न के लिए इतना सफ़र कर गए…!

वही छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की,
जिन्हे बता दिए जाए की तुम जरूरी हो…!

लड़की लड़के को इसलिए नही समझ पाती,
क्योंकि उसे गुरुर होता है, की उसे चाहने वाले बहुत हैं…!

दिल का ज़ख्म दिखाया नही जाता,
गम का किस्सा बार बार सुनाया नही जाता,

तुम जी भर के देख लेना इस चेहरे को,
क्योंकि ये कफन बार बार हटाया नहीं जाता…!

कभी ना कभी ये एहसास होगा तुम्हे,
की कोई था जो बिना मतलब के चाहता था तुम्हे…!

और अकेले रहा करो मेरे दोस्त,
यहां लोग मोहब्बत के बहाने हसी छीन लेते हैं…!

मैं उसे हर गलत चीज से दूर रखना चाहता था,
पर क्या यार उसने मुझे ही गलत समझ लिया…!

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होते ही आंखों में उतर आता है…!

दिल काफी नादान था,
दिमाग वालो से हार गया…!

दल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने ही,
वर्ना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहां थी….!

वैसे मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं पर,
कभी-कभी आंसू ही नहीं रुकते…!

Sad Status in Hindi


मरने वाले तो बिना बताए ही मर जाते हैं,
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं…!

कभी महसूस हो तुझे मेरी कमी,
तो इसकी वजह भी खुद से पूछ लेना…!

बहुत अमीर है उसका नया यार,
मेरी मोहब्बत खरीद ली उसने…!

और फिर एक दिन बैठे बैठे मुझे अपनी दुनियां बुरी लग गई,
जिसको आबाद करते करते मेरे मां-बाप की जिंदगी लग गई…!

हमारे हिस्से में वो जिंदगी आई,
जिसे जीने से लोग डरते है…!

उसे दूरियां पसंद आने लगी,
और फिर हमने भी वक्त मांगना छोड़ दिया…!

जी ही लेना चाहिए था मुझे,
ये ख्याल भी मुझे मरते मरते आया…!

अब क्यों बात करोगे तुम मुझसे,
शायद हमसे बहतर कोई मिल गया होगा….!


अगर तुम्हें खुशी मिलती है मुझे तड़पता देख कर,
तो हम दुआ करते हैं आपकी खुशी कभी कम ना हो…!

मत बताना किसी को की में तुम्हारे लिए रो देता हु,
लोगो में अफवाह है के लड़के रोते नही है…!

झूट लिखूं तो तुझको अपना लिखूं मैं,
सच लिखूं तो खुद को तेरा लिखूं मैं…!

तारीफो के मोहताज नहीं होते कभी अच्छे लोग,
क्योंकि फूलो पर कभी इत्र नही लगाया जाता…!

ना कर ज़िद अपनी हद में रह ए दिल,
क्योंकि वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से बात करेंगे…!

किसी के पास यकीन का कोई इक्का हो तो बताना,
हमारे भरोशे के तो सारे पत्ते जोकर निकले…!

तुमने देखी ही नही हमारी फूलो जैसी वफा,
हम जिसपे खिलते है, उसी पे मुर्झा भी जाते है…!

मैं इसलिए भी नही टिकता रिश्तों में,
वो पत्रा पलटते है और मैं किताब जला देता हु…!

सुना है तुम शोक नही रखते मोहब्बत का,
मगर यकीन मानो बर्बाद तुम कमल करते हो…!

चुप चाप गुज़ार देंगे तेरे बिन भी ये जिंदगी,
लोगो को सीखा देंगे मोहब्बत ऐसे होती है…!

अदब कीजिए हमारी ख़ामोशी का,
तुम्हारे ऐब छुपाए बैठे है….!

मुलाकाते जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना “मेरी जान” लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी मुर्झा जाते है…!

Sad Status in Hindi


हमारी होती तो पलखो पर बिठाते तुम्हे,
सुना है गैरो ने पैरो तले रक्खा है तुम्हे…!

ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहा मैं था वहां अब कोई और है…!

किसके लिए जन्नत बनाई है तूने -ए-खुदा,
कौन है यहां जो गुनहागर नही है….!

समझदार इतने हैं कि झूठ पकड़ लेते हैं,
और पागल इतनी है कि फिर से यकीन कर लेते हैं…!

भरोसा उन पर करो जो निभाने वाले हैं,
वरना कुछ पल का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी देते है…!

मुझमें हजार खामियां है माफ कीजिए,
पर अपने आईने को भी तो साफ कीजिए…!

मैं फिर से निकलूंगा तेरी तलाश मैं ए-जिंदगी,
दुआ करना इस बार किसी से इश्क न हो…!

अल्फाजो में क्या बयां करे अपनी मोहब्बत के अफसाने,
हम में तो तुम ही हो, तुम्हारे दिल की खुदा जाने…!

गुनाह का तो मुझे मालूम नही लेकिन,
सजा कमाल की मिल रही है…!

मेरी तन्हाई का मुझे गिला नहीं,
क्या हुआ, अगर वो मुझे मिला नही,
फिर भी दुआ करेंगे उसके वास्ते,
उसे वो सब मिले जो मुझे मिला नही…!

सबको ही हमदर्द चाहिए,
अब मेरे जैसा सर दर्द कहां जाए…!

ज़हर में डूबा डूबा कर अल्फाज लिखता हु,
मुझपर इल्जाम है कातिल है लफ्ज़ मेरे…!

अगर तुम्हे खुशी मिलती है, हमसे बात ना करके,
तो हम दुआ करते है, आपकी खुशी कभी कम ना हो…!

इतना ही गुरुर था तो ए-बेवफा मुकाबला इश्क का करती,
हुस्न पर क्या इतराना जिसकी औकात ही बिस्तर तक है…!

मछलियां भी खुश हो गई ये बात जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फसाने लगा है…!

निगाहों में अभी तक कोई चेहरा ही नही आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तेरे लौट आने का…!!!

आज भी देखता हु तस्वीर उसकी,
आज भी उससे प्यार कोई नही लगता…!

नजर और नसीब में भी क्या इत्तेफाक है,
नजर उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता…!


खरियत नही पूछता मगर खबर रखता है,
सुना है वो शख्स हमपर नजर रखता है…!!!

बहुत तकलीफ में हु आजकल,
कुछ बिता हुआ फिरसे याद आ रहा है…!

यू तो कट जायेगा सफर तन्हा भी,
पर मिले कहीं तो गले लगा लेना…!!!

दर्द इस बात का नही की तुम मिल नही पाओगे,
बात इतनी सी है की हम भूल नहीं पाएंगे…!!!

दरख़्त-ए-नीम हु मै मेरे नाम से घबराहट हो गई,
छाव ठंडी ही दूंगा, बेशक पत्तो में कड़वाहट हो गई…!

कौन ये कहता है के खुदा नजर नहीं आता,
वही तो नजर आता है जब कोई नजर नहीं आता…!!!

कभी कभी दिल इतना उदास हो जाता है, की दिल करता है,
सबसे दूर चला जाऊं कभी वापस ना आऊं…!

मैने जिंदगी में बहुत सारी गलतियां की,
लेकिन मुझे सजा वहां मिली जहां, मैं वफादार था…!!!

मुझे पता था उसे मुझसे मोहब्बत नही थी,
उसका दिल टूटा था बस उसको एक सहारे की जरूरत थी…!

मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फसाना है,
चार घर की दूरी है, और बीच में सारा जमाना है…!!!

लोग पूछते है कुछ बदल से गए हो,
बताओ अब टूटे पत्ते रंग भी ना बदलें….!

बहुत अफजल हो तुम तुम्हे नायाब लिख देता हु,
ये नज्में गजले छोड़ो तुम्पर किताब लिख देता हु…!!!

दर्द मुझको ढूंढ लेता है, रोक नए बहाने से,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से…!!!

भरोसा ऐसे ही नही टूटा मेरा मैने देखा है,
उसे गैरो के साथ दिल लगाते हुए…!!!


जवाब तो तेरे हर सवाल का था मगर,
बेजुबान तो मुझे तेरा लहजा कर गया…!!!

शीशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
क्योंकि जब मैं रोता हूँ तो ये कभी नहीं हस्ता…!!!

ना मेरा यार अपना था, ना मेरा प्यार अपना था,
काश ये दिल मान लेता ये सब सपना था…!!!

ना रख उम्मीदें वफा किसी से,
आज कल लोग मिलते किसी से है और होते किसी के हैं…!!!

बस लिबास ही तो महंगा हुआ है,
लोग तो आज भी 2 कोड़ी के हैं….!!!

बेहतरीन सैड शायरी हिंदी में

होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है

किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है

तू क्या जाने की क्या है तन्हाई
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई

हर पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम

मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा
मैं एक उलझा लम्हा हूँ
तू रूठा हुआ हालात मेरा

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल

तू याद आता है बहुत इसलिए तेरी याद में खो लेते है
तेरी याद जब आती है तो आंसुओ से रो लेते है
नींद तो अब हमे आती नही
तू हमारे सपनो में आयेगा ये सोच कर सो लेते है

आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे
दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें
दर्द छुपाना नहीं आता

वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई

यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं
पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं
वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा
फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सकें
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सकें
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इंकार न कर सके

आशा है कि हमारे चयनित “सैड शायरी इन हिंदी” ने आपके दिल की गहराइयों को छूने और आपकी भावनाओं को सही शब्दों में व्यक्त करने में मदद की है। यह “sad status in hindi” और शायरी आपके दर्द और उदासी को साझा करने का एक माध्यम हो सकती है। यदि आपको हमारी शायरी पसंद आई हो, तो कृपया अपने अनुभव और विचार साझा करें। इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ भी साझा करें, ताकि वे भी इस अद्वितीय शायरी का आनंद ले सकें।

और पढ़ें:-

120+ Happy Birthday Wishes in Hindi 2024 (जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई, और संदेश)

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi(शुभ विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ)