देशभर में २६जनवरी को सरस्वती पूजा (वसंत पंचमी) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है| मान्यता है कि इस दिन से ऋतु परिवर्तन की शुरुआत हो जाती है. वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष आराधना की जाती है| विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उन्हें पीले मिष्ठानों का भोग लगाया जाता है और पीले वस्त्रों को धारण किया जाता है. वसंत पंचमी को श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है| वसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है, सभी ऋतुएं अपने क्रम में आती हैं| शीत ऋतु का जब समापन होता है तो वसंत का आगमन होता है, हर साल माघ मास की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी की त्यौहार मनाया जाता है|
दरअसल वसंत पंचमी, वसंत ऋतु के आगमन का उत्सव होता है. वसंत पंचमी मनाए जाने को लेकर कुछ पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं, मान्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से वसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था| इसके अलावा वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन के लिए एक और कारण प्रचलित है। पुराणों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने मां सरस्वती को यह वरदान दिया था कि वसंत पंचमी के दिन सभी स्थानों में उनकी आराधना की जाएगी। इसके बाद से ही वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन का विधान है जो वर्तमान में भी जारी है।
सरस्वती पूजा शुभकामना संदेश | वसंत पंचमी शुभकामनाएँ

सहस शील हृदय में भर दे,
सरस्वती पूजा शुभकामना संदेश 2023
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार!!
हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है।
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं।
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
कमल पुष्प पर आसीत माँ
Happy Vasant Panchami
देती ज्ञान का सागर माँ
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ||
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश||
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ||

तू स्वर की देवी है,संगीत तुझसे,
Happy Vasant Panchami 2023
हर शब्द तेरा है,हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले,हम हैं अधूरे,
तेरी शरण हम,हमें प्यार दे मां..
हे शारदे माँ,अज्ञानता से हमे तार दे माँ…
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
मंगलमय हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं||
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल||
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
सरस्वती पूजा शुभकामना संदेश 2023
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही ददातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
बसंत के आगमन से सराबोर मन,
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सरस्वती पूजा शुभकामना संदेश
मंदिर की घंटी
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मंगलमय हो वसंत पंचमी का त्योहार ||
वीणा लेकर हाथ में, माँ सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद, आपको हर दिन मंगलमय हो
सरस्वती पूजा का ये दिन और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं !
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी 2023 की बधाई…!
माँ सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
प्रार्थना है यही माँ शारदे से ऐ दोस्त, जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
बसंत पंचमी की बधाई !