संघ लोक सेवा आयोग :- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की एक केंद्रीय एजेंसी है, जो विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करती है, जैसे कि सिविल सेवा परीक्षा (CSE), IFS, NDA, CDS, SCRA आदि। सिविल सेवा परीक्षा को IAS परीक्षा के रूप में जाना जाता है और इसमें लगभग 24 सेवाएँ शामिल हैं, जैसे- IFS, IPS, IRS, IRPS इत्यादि।
जैसा कि आप जानते हैं, UPSC सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण होते हैं – Prelims, Mains और Interview। यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ता है तथा सकारात्मक बने रहें। पूरे यूपीएससी यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू सकारात्मक बने रहना है। ऐसे कई क्षण आते हैं जब माहौल काफी भारी हो सकता है और आप उदास या नर्वस हो सकते हैं। इसलिए नकारात्मक विचारों को अपने सिर से हटा दें और काम करें।
Motivational Quotes in Hindi For UPSC
हमारे देश के सभी छात्रों के लिए और उनकी UPSC Exam के लिए मोटिवेट रखने के लिए हम कुछ Motivational Quotes लाए है जिन्हे पढ़ कर आप खुद को प्रेरित कर सकेंगे।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं।तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए,
सोचने को तो सभी सोचते है IAS बनने की।परिणाम आपकी सोच के
अनुरूप नहीं होता,
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के
अनुरूप होता है।
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का IAS इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।अगर आपने IAS बनने का सफर शुरू
कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने
का कोई फायदा नहीं होगा,
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी
क्या पता मंजिल उससे भी पास हो।बिस्तर पर लेते रहने से कोई
IAS नहीं बनता,
उसके लिए दिलो जान से
रात दिन मेहनत करनी पड़ती है।सफलता तुम्हारा परिचय
दुनिया से करवाती हैं,
और असफलता तुम्हे दुनिया
का परिचय करवाती हैं।इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं,
हम वो सब कर सकते है जो हम सोच
सकते है और हम वो सब सोच सकते है
जो हमने आज तक करने का नहीं सोचा।सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आयेगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खुबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप
सुरक्षित भले रह लें, पर मंज़िल पाने के
लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।मुझमें ओर किस्मत में,
हर बार बस यही जंग है
में उसके फैसलों से तंग और,
वो मेरे हौसलों से दंगहार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं,
हार तो तब होती है, जब आप
उठने से इनकार करते हैं।
The Best UPSC Motivational Quotes in Hindi
जब तुम IAS कार से चलोगे तो
तुम्हारी degree और marks
कोई नहीं पूछेगा लेकिन तुम्हारे दिमाग
और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे।निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया
विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !अगर रेस जीतनी हैं
तो मैदान में उतरना पड़ेगा।अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैं
तो एक बार और
दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं जब अपना
100% नहीं देते।जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं
फिर चाहे वो
अपनी नींद से हो ,अहम से हो ,वहम से हो ,
या फिर “सोएं हुए जमीर से। “
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का
कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं
तकदीर को इल्जाम देते -देते।
जो गिरने से डरते हैं
वो कभी उड़ान नही भरते।कुछ अलग अगर करना हैं तो भीड़ से
हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती हैं पर पहचान
छीन लेती हैं।कभी हार मत मानो !
क्या पता
आपकी अगली कोशिश ही आपको
कामयाबी की ओर ले जाएं।देर से बनो
लेकिन जरूर कुछ बनो
लोग वक़्त के साथ
खैरियत नहीं पूछते हैसियत पूछते हैं।खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब !
फिर देखना
एक दिन ऐसा आएगा
घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।एक बात याद रखिएगा…
दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं
कोशिशों को नहीं।
इसलिए हर संभव प्रयास करे !सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं और
हमारे बीच से ही
कुछ अलग करने को निकलते हैं।
IAS Motivational Quotes in Hindi
अभी कांच हूं तो चुभ
रहा हूं।
जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,उस दिन
पूरी दुनिया देखेगी।हर उस चीज के लिए रिस्क लो
जो आपके सपने सच करने में मदद करें।जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।यकीन मानिए दोस्तो !
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर
समय समय पर आपत्ति आती हैं।
IAS Motivation Status in Hindi
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का
कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं तकदीर को
इल्जाम देते -देते।धीरे -धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरुर।
इतिहास बनाना हैं मित्रों !
कोई एक दिन कि Headline नही।विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।तारीख गवाह हैं जिन्हे अखबारों में
बने रहने का शौक़ रहा है।
वक्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव
बिक जाते हैं।अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखो
और तब तक मत रुको जब तक आप
इसे हासिल नहीं कर लेते।वो दिखा रहा था जिंदगी से
उसकी लड़ाई
लोगो ने तमाशा समझा और
तली बजा दी।अगर शहद जैसा
मीठा परिणाम चाहिए तो
मेहनत भी
मधुमक्खियों की तरह करना चाहिए।यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना
यह एक संकेत हैं कि आपका काम वाकई में
बहादुरी से भरा हुआ हैं।
IAS Motivational Quotes in Hindi
कोई गिरने में राजी,कोई गिराने में राजी,
मगर जो गिरकर संभल जाए
वही जीतता हैं असली बाजी।जो डर गए वो घर गए
जिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।तुझे बहेतर बनाने की कोशिश में तुझे ही
वक़्त नहीं दे पा रहे हम
माफ़ करना ये जिन्दगी तुझे ही नहीं
जी पा रहे हम।झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा
फड़फड़ाते हैं
बाज की उड़ान में कभी
आवाज़ नहीं होती।“शुरुआत करने के लिए आपको महान होने की ज़रूरत नहीं है,
लेकिन आपको महान होने के लिए शुरुआत करनी होगी।”“सफलता खुशी की कुंजी नहीं है।
खुशी सफलता की कुंजी है।
यदि आप जो कर रहे हैं उससे प्यार करते हैं,
तो आप सफल होंगे।”“महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यह है
कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें।”जिनके पास प्रगति करने की शक्ति है,
वे बार-बार आने वाली समस्याओं का सामना करना जानते हैं।समस्या नींद की नहीं है जो नहीं आती है।
समस्या सपनों की है जो हमें सोने नहीं देती।हर दिन एक नई सुबह होती है
पर वह हम पर निर्भर करता है
कि हम उस सुबह को
एक अच्छे दिन में कैसे परिवर्तित करते हैं I
हम उम्मीद करते हैं आप सभी को हमारे UPSC Motivational Quotes पसंद आये होंगे, और आपके IAS के सपने के लिए हमेशा मोटीवेट करते रहेंगे / आप भी अपनी पूरी मेहनत और लगन कर के UPSC EXAM ज़रूर अच्छे से पास हो सकते हैं/
दोस्तों अगर आपको हमारी आईएएस पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने सभी UPSC की तैयारी करने वाले दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करें और हमें कमैंट्स कर के ज़रूर बताएं की आपको हमारी कोनसी मोटिवेशनल कोट्स ने सब से ज्यादा मोटीवेट किया है.
धन्यवाद।
120+ Happy Birthday Wishes in Hindi 2024 (जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई, और संदेश)